आवाजापुर में सेना भर्ती कराने का दिया भरोसा
चंदौली। सपा के राष्ट्रीय सचिव व सैयदराजा के पूर्व विधायक एक बार फिर युवाओं के बीच नजर आए। अपने विधानसभा की सरहद से दूर सरेसर‚ अलीनगर के खेल ग्राउंड पर रुके और सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं से मुखातिब हुए। इस बीच युवाओं ने सेना भर्ती कराने की गुजारिश उनसे की। उन्होंने भी राजनीतिक महत्वकांक्षा को दरकिनार करते हुए युवाओं को आवाजापुर में सेना भर्ती कराने का भरोसा दिया। कहा कि हम सभी दृढ़ संकल्प के साथ अपनी तैयारियों को मुकम्मल रखें। जल्द ही चंदौली के आवाजापुर में सेनाभर्ती करायी जाएगी। इसके लिए सेना के आला अफसरों से बातचीत की जाएगी। कहा कि महादेव की धरती पर कोरोना ना फैले इसलिए हम सेना के अफसरों को आवाजापुर जैसे बेहतर विकल्प का सुझाव देंगे और आग्रह करेंगे कि वे देश की सेवा व सुरक्षा का जज्बा अपने अंदर पाने युवाओं की इच्छा व दृढ़ संकल्प का सम्मान करें और उन्हें सेना से जुड़ने का अवसर दें। क्योंकि आजावापुर ग्राउंड से दो–तीन किलोमीटर की परिधि में कोई गांव नहीं है‚ लिहाजा वहां कोई भी संक्रमण फैलने की आशंका बहुत कम रहेगी। बाकी जो भी सेना अपनी तरफ से सुरक्षा एवं सतर्कता के मानक तय करके युवाओं को रैली में शामिल करे। युवाओं से कहा कि मन के हारे हार है, मन के जीते जीत। इसलिए अपने मन को कभी हारने मत दीजिए। हमेशा अपनी ऊर्जा को सही देने का काम करें। कहा कि सत्ता पक्ष के लोग सेना भर्ती कराने के इस प्रयास में बाधक बन सकते हैं। लिहाजा युवाओं को सतर्क रहने की जरूरत है। वह आपके बीच उपद्रवी युवओं को शामिल करके इस मुहिम को हिंसात्मक बनाने की कोशिश करेंगे। ऐसे लोगों को पहचानना व निबटता आप युवाओं से बेहतर कोई नहीं जानता। लिहाजा भर्ती के लिए जो संघर्ष होगा वह शांतिपूर्ण व गांधीवादी तरीके से होगा। सेना हम सभी की बात जरूर सुनेगी। कहा कि पिछली बार हुए सेना भर्ती में वर्ष 2015 में 700 परिवार के युवाओं को सेना से जुड़ने का अवसर प्राप्त हुआ। वह मेरे लिए गौरव का क्षण था। आगे भी युवाओं के लिए प्रयास जारी रहेगा।