धानापुर ब्लाक में आवास की चाभी देते विधायक सुशील सिंह।
धानापुर। ब्लाक परिसर में बुधवार को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास लाभर्थियों को विधायक सुशील सिंह द्वारा उनके आवासों की चाभी दी गयी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की मंशा के तहत 2022 तक हर जरूरतमंद गरीब को एक आवास उपलब्ध कराया जाय‚ जो पात्रता की श्रेणी में आता है।उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रयास से प्रदेश की योजनाओं के साथ साथ उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं का भी लाभ प्रदेश के गरीबों तक पहुचाने का काम किया।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख अजय सिंह ने कहा कि ब्लाक से मिलने वाले आवास के लिए पैसे चाहिए या व्यवसाय के लिए लोन, अगर आप अर्हता पूरी करते हैं तो बिना सिफारिश, बिना घूस, पूरी मदद मिलनी तय है और अब तो बैंक जाने की भी जरूरत नहीं क्योंकि गांव-गांव में बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट-सखी तैनात हैं। इस दौरान खंड विकास अधिकारी गुलाब चंद्र सोनकर,संजीव कुमार सिंह,ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष राजेश सिंह,श्यामलाल यादव,राजेश तिवारी,रमेश चंद्र सिंह,दयाल सरन श्रीवास्तव, अन्नू सिंह,अरविंद,कमलाकांत मिश्र,विमल सिंह दादा,विकास राजभर आदि लोग शामिल थे।