चंदौली। अग्रहरि वैश्य समाज चंदौली नगर के नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ-ग्रहण मंगलवार की रात नगर में आयोजित हुआ। इस दौरान जिलाध्यक्ष अनिल अग्रहरि बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे और उन्होंने नगर अध्यक्ष शिवशंकर अग्रहरि समेत नगर इकाई के तमाम पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। साथ ही संगठन व समाज के हित में कार्य करने का आह्वान व प्रेरित किया। कहा कि समाज से हम सभी का अस्तित्व कायम है इसलिए समाज को संगठित रखना आप सभी का दायित्व है। इसमें किसी भी स्तर पर चूक या लापरवाही से समाज व संगठन दोनों को नुकसान की आशंका उत्पन्न होगी।
शपथ ग्रहण के उपरांत नगर चंदौली के अध्यक्ष शिवशंकर अग्रहरि ने समाज को जोड़ने की दिशा में कार्य करने की बात कही। कहा कि समाज को एक मंच पर लाने का काम कठिन व चुनौतीपूर्ण है लेकिन उम्मीद है कि नगर इकाई अपने मजबूत टीम के बल पर इसे करने में सफल होगी। आगे आने वाले दिनों में अग्रहरि समाज के दुख–दर्द को बांटने के साथ ही विषम हालात में उनके मदद के लिए भी संगठन सदैव तत्पर रहेगा। कोविड काल में अग्रहरि समाज के लोगों को भी नुकसान व क्षति पहुंची है उसकी भरपाई करने का प्रयास संगठन करेगा‚ ताकि किसी भी अग्रहरि परिवार को आर्थिक दिक्कतों व विपन्नता का सामना न करना पड़े। उन्होंने यह घोषणा की कि हम अपने संगठन की तरफ से नगर को एक शव वाहन भी देंगे। निकट भविष्य में हम अपने स्वजातीय बंधुओ को और भी आगे बढ़ाएंगे। नगर के निवर्तमान अधक्ष काशीनाथ अग्रहरि द्वारा सभी सम्मानित स्वजातीय बंधुओ का स्वागत किया गया। सुनील अग्रहरी ने कार्यक्रम की रूप रेखा बनाई गई। संचालन मैंने हरिश्चंद्र ने किया। धन्यवाद ज्ञापित विनोद अग्रहरी द्वारा किया गया। उक्त अवसर हरिश्चंद्र अग्रहरि‚ संदीप अग्रहरि‚ अर्जुन अग्रहरि‚ पंकज अग्रहरि‚ शिवशंकर अग्रहरि बुज्जू आदि उपस्थित रहे।