चंदौली सदर कोतवाली क्षेत्र के जसौली गांव के समीप मंगलवार को ट्रक की चपेट में आने से अरुणाचल प्रदेश में पीडब्ल्यूडी विभाग में जेई के पद पर तैनात सुखराम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है बुधवार की देर रात अचानक इलाज की दौरान उनकी मौत हो गयी। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उन्होंने अपने पीछे दो बेटे एक बेटी को छोड़ गए बड़ा बेटा हैदराबाद में सॉफ्टवेयर इंजीनियर व बेटी एमबीबीएस डॉक्टर है जिनकी शादी अभी नही हुई है
विदित हो कि डाक बंगला रोड निवासी सुखराम सिंह सुबह अपनी मोटरसाइकिल से अपनी ससुराल मुस्तफापुर जाने के लिए निकले थे जसौली गांव के समीप उन्होंने पेट्रोल पंप के पास नेशनल हाईवे का क्रासिंग पार करने के लिए बाइक लेकर इंतजार कर रहे थे तभी ओवरटेक करने के चक्कर में बनारस की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने टक्कर मारते हुए निकल गई जिससे वो गंभीर रूप घायल हो गए थे बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था जहाँ देर रात उनकी मौत हो गयी मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।