चंदौली। शासन के आदेश पर बुधवार को सभी परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों खुल गया इसी क्रम में गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय मान्यवर कांशीराम पैकेट संख्या 2 में बच्चों का अध्यापिका ऋतु मिश्रा रीता देवी ने बच्चों को तिलक लगाकर स्वागत किया।वही बच्चों भी अध्यापिकाओं के पैर छू कर विद्यालय में प्रवेश किये
इस दौरान प्रधानाध्यापक कमलाकर सिंह ने कहा कि बच्चों के विद्यालय आने से पहले सैनिटाइजेशन संबंधी सभी तैयारी कर ली गई है। सभी बच्चों को मास्क लगाकर आने को कहा गया है। सभी बच्चों पानी का बोतल घर से ले कर आयेंगे।कहा कि अभिभावकों भी बच्चों बच्चों को घर से बिना मार्क्स के स्कूल ना भेजें कोविड-19 के प्रति बच्चों को जागरूक करने के लिए अपील की कहां की बच्चों को मास्क लगाने की आदत डालें। कोरोना काल के चलते काफी दिनों से शासन के आदेशानुसार स्कूल बंद थे। बच्चों की पढ़ाई में व्यवधान ना हो इसलिए बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही थी। आज से स्कूल खुलने के बच्चे काफी खुश नजर आ रहे है। बताया कि कोविड गाइडलाइंस का पालन कराते हुए बच्चों को पढ़ाया जाएगा।इस दौरान सभासद उपेंद्र तिवारी दीपा कुमारी,आकृति सिंह,आदि उपस्थित रही।