सैयदराजा। नगर के समीप रेलवे स्टेशन पर गुरूवार को एक महिला रेलवे ट्रैक पर करते हुए ट्रेन की चपेट में आ गयी इससे उसकी ने मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले आयी और आगे की कार्यवाही में जुट जुट गयी।
जानकारी के अनुसार सैयदराजा नगर के वार्ड नंबर 6 अब्दुल कलाम नगर निवासी पार्वती देवी 50 वर्ष सुबह शौच करने के लिए जा रही थी उसी दौरान रेलवे ट्रैक पार करते समय अचानक ट्रेन की चपेट में आ गयी इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। आसपास के लोगों ने बताया कि मृतका अपने मायके में कई विगत कई वर्षों से रह रही थी घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया