सकलडीहा कस्बा स्थित अम्बेडकर बस्ती में ह्यूमन पाइप लगाने के लिये खोदा गया गड्ढा।
सकलडीहा‚ चंदौली। सकलडीहा कस्बा स्थित अम्बेडकर बस्ती में विधायक निधि से सीसी रोड और ग्राम सभा की ओर से सीवर पाईप लाइन का निर्माण होना है। पिछले डेढ़ माह से सीवर लाइन के लिये गड्ढ़ा खोदकर छोड़ दिये जाने से आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। स्कूल खुलने पर बच्चों को आने जाने को लेकर परिजन परेशान है। शीध्र समस्या से निजात दिलाने की ग्रामीणों ने मांग किया है।
ह्यूम पाइप लगाने का कार्य लंबित होने से अम्बेडबर बस्ती में लम्बे समय से मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है। जबकि प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का आवागमन रहता है। बरसात के दिन में पानी भरजाने से काफी दिक्कत होती थी। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने अपने निधि से सीसी रोड बनवाने की स्वीकृति दी है। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान मंजू वर्मा ने ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए पक्की शिविर पाइप लाईन लगाने की कवायद शुरू किया। लेकिन पिछले 18 जुलाई से गांव की मुख्य मार्ग पर ह्यूमन पाइप लगाने के लिये गड्ढा खोदकर छोड़ दिये जाने से आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है। यही नही स्कूल खुलने पर बच्चों के आवागमन को लेकर परिजन चिंतित रहते है। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान से समस्या से शीध्र समाधान करने की मांग उठाया है। इस बाबत ग्राम प्रधान मंजू वर्मा ने बताया कि पानी के कारण ह्यूमन पाइप बिछाने में दिक्कत हो रही है। ग्रामीणों की समस्या का शीध्र समाधान किया जायेगा।