राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ चकिया की अध्यक्ष हैं रीता पाण्डेय
चंदौली। पूर्व बेसिक शिक्षा महानिदेशक एवं वर्तमान जिलाधिकारी एवं बेसिक शिक्षा विभाग गोरखपुर के नेतृत्व में एनेक्सी भवन प्रेक्षागृह में राज्य स्तरीय शैक्षिक गुणवत्ता सेमिनार और एडुलीडर्स यूपी अवार्ड 2021 का आयोजन किया गया‚ जिसमें मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने राष्ट्रीय पुरस्कार और राज्य पुरस्कार के लिए चुने हुए 75 जिलों से आए एक-एक उत्कृष्ट शिक्षकों एवं एडुलीडर्स एडमिन सहित कुल 148 शिक्षकों को एडुलीडर्स अवॉर्ड 2021 से सम्मानित किया। इस पुरस्कार के लिए चंदौली जनपद के कंपोजिट विद्यालय बियासड़ ब्लॉक चकिया की रीता पाण्डेय ने यह पुरस्कार प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया। इसमें चंदौली की एडुलीडर्स एडमिन निशा सिंह को भी सम्मानित किया गया। शैक्षिक सेमिनार में 75 जनपद के 148 उत्कृष्ट शिक्षकों द्वारा अपने उल्लेखनीय कार्यों और सफलता के छोटे-छोटे कार्यों को पॉवर पॉइन्ट प्रेजेंटेशन दिया गया। चयनित शिक्षकों ने अपने छोटे छोटे छोटे प्रयासों, मिशन प्रेरणा के गतिविधियों के कुशल क्रियान्वयन, नवाचारों, सामुदायिक सहभागिता, व्यक्तिगत सहयोग,आई सी टी का प्रयोग, इत्यादि नवीन तकनीकों का प्रयोग कर विद्यालय को एक नई पहचान दी है। वहाँ उपस्थित विशिष्ट अतिथि नगर विधायक गोरखपुर डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल, राज्य परियोजना कीअपर शिक्षा निदेशक श्रीमती ललिता प्रदीप, गोरखपुर डायट प्राचार्य डॉ. भूपेंद्र कुमार सिंह, सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) सत्यप्रकाश त्रिपाठी और जिला बेसिक शिक्षाधिकारी रमेन्द्र कुमार सिंह ने काफी सराहना की।सेमिनार में संयोजन का दायित्व बस्ती जनपद के राष्ट्रीय पदक प्राप्त शिक्षक श्री सर्वेष्ट मिश्रा को दिया गया था जिन्होंने अपनी एडुलीडर्स टीम के साथ बेहतर संयोजन किया। पीपीटी प्रेजेंटेशन का संचालन मो. सदक-ए-हुसैन ने किया।