नौगढ़। क्षेत्र में एक विधवा महिला के साथ कोटेदार पुत्र द्वारा शादी का झांसा देकर अवैध संबंध बनाने का मामला पटल पर आया है। महिला जब गर्भवती हुई तो उसने कोटेदार पुत्र पर शादी का दबाव बनाया। युवक के शादी करने से मुकर जाने से आहत महिला ने थाने में सूचना देकर न्याय की गुहार लगाई।
जानकारी के मुताबिक चकरघट्टा थाना क्षेत्र के एक गांव की विधवा महिला ने थाने में लिखित तहरीर देकर गांव के कोटेदार रमेश गुप्ता के पुत्र सत्येंद्र, 25 वर्ष ने शादी का झांसा देकर पिछले कई माह से अवैध संबंध बनाता चला आ रहा था। इसी बीच महिला गर्भवती हो गयी और वर्तमान में उसके पेट में छह माह का गर्भ पल रहा है। ऐसे में उसने जब युवक पर शादी करने का दबाव बनाया तो उसने शादी करने से इंकार कर दिया, वहीं महिला के दो पुत्र व दो पुत्री हैं जिसमें से एक लड़की का महिला ने शादी कर दिया है। बताया जा रहा है कि महिला वर्तमान ग्राम प्रधान की भाभी है। महिला का पति का पिछले दो वर्ष पूर्व में मृत्यु हो गई है किसी तरह से मेहनत करके अपने बच्चों का जीवीकोपार्जन करती है। थाना प्रभारी दीनदयाल पांडेय का कहना है कि तहरीर प्राप्त हो गई है जांच करके मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।