बलिया‚ पूर्वांचल डेस्क। यूपी एसटीएफ ने शुक्रवार को एक लाख के ईनामिया बदमाश हरीश पासवान को मुठभेड़ में मार गिराया। सात जुलाई को हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य जलेसर की हत्या में दर्ज मामले में पुलिस उसकी तलाश में थी। इसी बीच मुखबिर खास की सूचना पर घेरेबंदी कर एसटीएफ ने उसे दबोचना चाहा‚ लेकिन इस बीच एसटीएफ व बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गयी‚ जिसमें ईनामिया बदमाश पुलिस गोली से ढेर हो गया।
मूल रुप से बलिया के हल्दी थाना क्षेत्र के बाबूबेल निवासी हरीश पासवान के खिलाफ बैरिया पुलिस ने सात जुलाई को जिपं के पूर्व सदस्य जलेसर की हत्या में धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। इस हत्याकांड के बाद से उसकी पुलिस लगातार तलाश कर रही थी। बताते हैं कि हरीश लम्बे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय था और उस पर कई दर्जनों संगीन मुकदमा दर्ज थे। पुलिस विभाग के अनुसार हरीश पासवान अंतरप्रांतीय बदमाश था। उसके खिलाफ बलिया के अलावा झारखंड व छत्तीसगढ़ में कुल करीब 35 मुकदमे दर्ज हैं। इसमें हत्या के आधा दर्जन मुकदमे हैं। सूत्रों के अनुसार हरीश के खिलाफ पहला मुकदमा लूट सहित अन्य आरोपों में साल 2004 में दर्ज किया गया था। पिछले दिनों हरीश ने अपने साथियों के साथ मिलकर नगर पंचायत बैरिया पश्चिम टोला निवासी जलेश्वर सिंह उर्फ बलवीर सिंह की हत्या कर दी थी। इस वारदात के बाद से हरीश फरार चल रहा था।