पीएचसी शहाबगंज पर कार्यरत एएनएम के पति।
इबरार अली
शहाबगंज। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है। कोविड-19 वैक्सीन सेंटर पर महकमे से तैनात एएनएम की जगह उनके पति कार्य करते हुए पाए गए। मामला जानकारी के आने के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डा. हीरालाल सिंह से पूछा गया तो उन्होंने वहां कार्यरत लोगों को पहचानने से इन्कार कर दिया। कहा कि ये लोग कौन हैं इसकी जानकारी नहीं। जब उक्त लोगों से बातचीत की गयी तो पहले तो उन्होंने खुद को विभागीय कर्मी बताया। बाद में वहां तैनात एएनएम के पति होने की बात कही। जो वहां अभिलेखों की पूर्ति व पंजीयन कार्य करते हुए पाए गए थे। हालांकि वहां तैनात एएनएम भी मौके पर मौजूद रहीं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को टीकाकरण के लिए एएनएम की ड्युटी लगाई गई थी।जहां एएनएम की जगह उनके पति टीकाकरण करते दिखाई दिए।मामले की जानकारी को लेकर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा हीरालाल सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए एएनएम व वार्ड ब्वाय की ड्यूटी लगाई गई है। ये लोग कौन हैं इसकी हमें जानकारी नहीं है। जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।