चंदौली – सदर कोतवाली क्षेत्र के छितों गांव में शुक्रवार को 16 वर्षीय किशोरी ने संदिग्ध परिस्थिति में जहर खा लिया. जानकारी के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया. आनन फानन में परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल लेकर पहुँचे. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार छितों गांव निवासी सुरेश राम की पुत्री निशा ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया. उसकी हालत बिगड़ने पर परिजनों को जानकारी हुई. जिसे लेकर परिजन तत्काल पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं अस्पताल प्रशासन की सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुच गई,और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी है.
वहीं मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे. वहीं मौत को लेकर ग्रामीणों में चर्चा का माहौल है.