मृतक के भाई ने एसपी से मिलकर लगाई गुहार
चंदौली। बरहन के ठेकेदार बृजेश सिंह के मौत का मामला गरमाया हुआ है। मौत को लेकर मचे घमासान के बीच शुक्रवार को मृत ठेकेदार के भाई भूपेंद्र सिंह ने अधिवक्ता झन्मेजय सिंह के साथ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार से मिले। इस दौरान भूपेंद्र ने भाई की संदिग्ध मौत मामले में निष्पक्ष जांच एजेंसी के द्वारा मामले की तफ्तीश की गुजारिश की, ताकि मौत के सही कारणों का पता चले। उन्होंने स्थानीय पुलिस की जांच पर संदेह भी जताया। एसपी ने प्रकरण क्राइम ब्रांच से जांच कराने व लखनऊ की फारेंसिक टीम से साक्ष्यों के जांच का भरोसा दिया।
विदित हो कि बीते दिनों बरहन गांव के समीप सड़क पर ठेकेदार बृजेश सिंह लहुलूहान हाल में मिले, जिन्हें ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक जांच में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उक्त घटना के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने के लिए धीना थाने में तहरीर दी। पीड़ित परिवार का आरोप था कि घरवालों को सूचना दिए बगैर ही पुलिस ने दूर के अस्पताल में ईलाज का प्रयास किया। यदि नजदीकी किसी अस्पताल में फौरी तौर पर ईलाज मिला होता तो बृजेश की जान बन सकती थी। इसी प्रकरण में पोस्टमार्टम हाउस पर भी विवाद की स्थिति कायम हो गयी थी। शुक्रवार को मृतक के भाई भूपेंद्र सिंह सिविल बार एसोसिएशन के महामंत्री धनंजय सिंह व डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार के महामंत्री झन्मेजय सिंह व योगेंद्र सिंह लड्डू के साथ पुलिस लाइन पहुंचे और उन्होंने प्रकरण में चल रही पुलिस जांच पर सवाल किए और बाहरी एजेंसी से जांच कराकर मौत के सही कारणों का पता लगाया जाय।