कमालपुर। क्षेत्र के डैना गांव के पास शुक्रवार की रात्रि 11 बजे धीना पुलिस को रेलवे ट्रैक पर सिर कटा 17 वर्षीय किशोर का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। रात्रि होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी। शुक्रवार की सुबह घटना की जानकारी जंगल की आग की तरह फैल गई। इसी बीच गुरुवार की शाम से गायब कुतुबुद्दीन के परिजन अपने परेशान पुत्र की तलाश में जब पुलिस के पास गए तो उन्हें शव की शिनाख्त के लिए ले जाया गया। मृतक की शिनाख्त होते ही परिजनों में कोहराम मच गया और वे दहाड़े मारकर रोने लगे।
पुलिस के मुताबिक इमलिया गांव निवासी कुतुबुद्दीन 17 वर्ष को उसे पिता ने मोबाइल पर पबजी खेलने को लेकर डांट फटकार लगाई थी। इससे नाराज होकर कुतुबुद्दीन घर से निकल गया और डैना गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर किसी ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। उधर, दूसरी ओर कुतुबुद्दीन के गायब होने से परिजन पूरी रात उसकी तलाश करते रहे। उन्होंने पास-पड़ोस के ग्रामीणों के साथ ही रिश्तेदारों व जान-पहचान के लोगों से उसकी पूछताछ की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। शुक्रवार की सुबह की जब परिजन पुलिस के पास गए तो उन्होंने किशोर के ट्रेन हासे में मृत होने की बात बतायी और शिनाख्त के लिए ले गए तो इसकी पुष्टि करते हुए परिजन विलाप करते हुए रोने लगे। इस बाबत धीना थानाध्यक्ष प्रभारी अतुल प्रजापति ने बताया कि गुरुवार की रात रेलवे ट्रैक पर मिली लाश की पहचान कर ली गई है। यह लाश कुतुबुद्दीन 17 वर्ष की है, जो पिता की डांट से दुखी होकर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शव की पोस्टमार्ट के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।