16 C
New York
Saturday, October 5, 2024

Buy now

एसटीएफ ने तीन करोड़ के आभूषण संग फर्जी आईपीएस को दबोचा

- Advertisement -

लखनऊ‚ ब्यूरो। यूपी एसटीएफ की टीम ने फर्जी आईपीएस बनकर लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले एक ठग को अलीगंज से गिरफ्तार किया। पकड़ा गया आरोपी राजीव सिंह खुद को आईपीएस अधिकारी बताकर आभूषण की दुकानों को निशाना बनाता और रौब झाड़कर ठगी की घटना को अंजाम देता था। शुक्रवार को एसटीएफ की टीम ने इस फर्जी आईपीएस को गिरफ्तार कर लिया। उक्त फर्जी आईपीएस ने हाल में मोहन श्याम कल्याण दास ज्वेलर्स से आभूषणों की ठगी की थी‚ जिसके पास से 5.743 किलोग्राम आभूषण बरामद हुए हैं जिसकी अनुमानित कीमत 3 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस मामले में महानगर कोतवाली पुलिस अब आगे की कार्रवाही कर रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ विशाल विक्रम सिंह के अनुसार साल 2003 से राजीव सिंह की मां अपनी सहेली के साथ मोहन श्याम कल्याण दास ज्वेलर्स अमीनाबाद लखनऊ पर स्वर्ण आभूषण खरीदने जाया करती थी। धीरे-धीरे इन लोगों का आपस में अच्छे संबंध हो गए। इसके बाद साल 2005 में यह भी मोहन श्याम कल्याण दास ज्वेलर्स की दुकान पर आने जाने लगा। राजीव सिंह के पिता पुलिस विभाग में कार्यरत थे तथा सीतापुर में साल 2014 में रिटायर हुए थे। पुलिस के मुताबिक आरोपी राजीव सिंह पुत्र बृजेन्द्र पाल सिंह अलीगंज डी-62 सेक्टर पी में रहता है. इसके पास से 96 स्वर्ण आभूषण जिनका वजन 5.743 किलोग्राम (गले का हार, माला, कड़े, कंगन, सोने की चूड़ियां, अंगूठियां, झुमकी, झाले, मटरमाला, चेन), 2500 रुपये नकद, 2 मोबाइल फोन और एक पहचान पत्र (डीसीपी क्राइम ब्रांच मुम्बई महाराष्ट्र) बरामद हुई।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights