सरकारी सम्पत्तियों को बेचने की बजाय रोजगार दे सरकार

चहनियां। इंकलाबी नौजवान सभा के राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत शनिवार को कैंप कार्यालय रानीपुर चहनिया में प्रदर्शन किया है। इस दौरान नौजवान सभा ने सरकार से रोजगार मांगा। इंडिया अभियान के तहत 25 लाख खाली पड़े पदों को तत्काल भर्ती करने की आवश्यकता जताई। ऐसा नहीं होने की दशा में पढ़े-लिखे बेरोजगारों को प्रति माह 10 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का बंदोबस्त सरकार करे। एचपीसीएल, बीपीसीएल, एलआईसी, रेल को बेचने का कार्यक्रम रद्द किए जाने की मांग की। कहा कि सरकार देश की सम्पत्तियों को बेचने की बजाय रोजगार के अवसर सृजित करे और नए अवसरों का सृजन करें। इस अवसर पर जितेंद्र, राजू यादव, हरेंद्र, विजय प्रकाश उर्फ बिंदू मौर्य, राजेश मौर्य आदि मौजूद रहे। संचालन जिलाध्यक्ष अनिल यादव ने किया।