चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के मारूफपुर पुलिस चौकी अन्तर्गत सढान गांव निवासी संजय यादव का पुत्र अभिषेक यादव (17) बड़गांवा के समीप गंगा में डूब गया‚ जिससे उसकी मौत हो गयी। उसकी मौत की सूचना से पूरे गांव में कोहराम मच गया और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गयी। घंटो मशक्कत के बाद स्थानीय गोताखोरों ने किशोर के शव को नदी से बाहर निकाला। इसके बाद बलुआ पुलिस द्वारा शव का पंचनामा करके अन्त्य परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेजकर आगे की कार्यवाही में जुट गयी। बताते हैं कि सढ़ान गांव में शनिवार की सुबह गांव निवासी रामअवध कन्नौजिया की मौत के बाद दोपहर के समय गांव के लोग शव दाह के लिए बड़गांवा स्थित गंगा घाट पर गये हुए थे। ग्रामीणों के साथ अभिषेक यादव शव दाह के बाद गंगा में नहा रहा था‚ उसी समय वह अचानक गहरे पानी में चला गया। यह देख गंगा तट पर मौजूद लोग किशोर को डूबता देख उसे बचाने के लिए दौड़े पड़े‚ लेकिन तब तक किशोर गंगा में समाहित हो चुका था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी मारूफपुर प्रशान्त सिंह व प्रभारी निरीक्षक बलुआ उदय प्रताप सिंह ने स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से किशोर की तलाश शुरू किया। सफलता न मिलते देख मौके पर एनडीआरएफ की टीम बुला ली गई तब तक स्थानीय गोताखोरों ने ग्रामीणों की मदद से शव नदी से बाहर निकाल लिया। पुलिस द्वारा शव का पंचनामा करके अन्त्य परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय चन्दौली भेज दिया गया। मृतक किशोर तीन भाईयों में सबसे बड़ा व बाबा कीनाराम इंटर कालेज रामगढ में हाईस्कूल का छात्र था। किशोर की मौत पर दादा बरसाती यादव, दादी लौंगा देवी, पिता संजय यादव, माता गुड्डी देवी, भाई सचिन व अंकित सहित अन्य परिजनों की चित्कार से निकल रहे थे।