8.3 C
New York
Sunday, November 24, 2024

Buy now

उद्‍यान विभाग ने किसानों में बांटे औषधीय पौधे

- Advertisement -


चंदौली। उद्यान विभाग की ओर से सदर विकास खंड के चकिया गांव में आयुष आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शनिवार को किसानों को नि:शुल्क औषधीय पौधों का वितरण किया गया। इस दौरान उद्यान अधिकारी अलका श्रीवास्तव ने 100 किसानों में करीब 300 औषधीय पौधे वितरित किए। इसमें आंवला, सहजन, जामुन, बेल आदि के पौधे शामिल थे।
इस अवसर पर उद्यान अधिकारी ने कहा कि भारत सरकार की ओर से क्रियांवित आजादी के अमृत महोत्सव ‘आयुष आपके द्वार’ के तहत अब औषधीय गुणों वाले पौधों को घर के दरवाजे तक पहुंचाने का मिशन शुरू किया गया है। इसमें ऐसे औषधीय पौधे शामिल हैं जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद हैं। साथ ही कई बीमारियों को भी ठीक करने में उपयोगी साबित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिले में अभियान चलाकर किसानों में नि:शुल्क औषधीय पौधे वितरित किए जा रहे हैं। बीते दो दिनों पूर्व नियामताबाद ब्लाक के रेमा ग्राम में 100 किसानों में औषधीय पौधे वितरित किए गए थे। इस तरह से सदर विकास खंड के चकिया में किसानों के बीच आंवला, सहजन, जामुन, बेल सहित अन्य करीब 300 औषधीय पौधे वितरित किए गए हैं। इस मौके पर पौधशाला प्रभारी रणविजय सिंह, उद्यान निरीक्षक सुरेश मिश्र, हरिश्चंद्र पटेल, मोहन कुमार सोनकर, संतोष कुमार आदि कर्मी उपस्थित रहे।  

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights