चंदौली।नगर किदवई नगर के लोग इन दिनों बंदरों के आतंक से भयभीत हैं। नगर में लोगों का चलना का मुश्किल हो गया है। पिछले लॉक डाउन से ही बंदरो ने नगर के वार्ड नंबर 7 किदवई नगर में लगे टावर को ठिकाना बना लिया और रास्ते में सामान लेकर आने- जाने वाले लोगो पर बंदर हमला बोल देते हैं, जिससे कई लोग अब तक घायल हो चुके हैं। की बंदरों का आतंक इतना फैल गया है कि लोग छत पर जाना छोड़ दिए हैं।वहीं घर के किचन में कूदकर रखा सामान लेकर भाग जाते हैं। ऐसे में परेशान लोग प्रशासन से बंदरों को पकड़वाने की गुहार लगा रहे हैं। क्योंकि अब बंदरों के आतंक से जीना दुश्वार हो गया है। पिछले लॉकडाउन में दूरदराज से नगर में आ गए जिनकी संख्या दो चार में थी लेकिन अब बंदरों की संख्या बढ़कर लगभग दो दर्जन हो गई है जो पूरे नगर में घूम घूम कर उत्पात मचा रहे हैं वही घर के छत पर खेल रहे छोटे बच्चों को निशाना बना रहे हैं । बंदरों का आतंक इस कदर बढ़ा हुआ है कि लोग अपने घरों में भी सुरक्षित नहीं हैं। लोगो द्वारा रास्तों पर घरों के लिए सामान ले जाना भी मुश्किल हो चुका है। अगर किसी के हाथ में कोई सामान दिखा तो बंदर हमला बोल देते हैं। और उसको घायल कर देते हैं