मऊ‚ पूर्वांचल डेस्क। जनपद के कोपागंज थाना क्षेत्र के यूसुफपुर गांव में शुक्रवार को पानी भरे गड्ढे में तीन मासूम बच्चे डूब गए। गड्ढों में जब बच्चों का शव उतराया हुआ मिला तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जानकारी के बाद इनके घरवालों पर दुखों का पहाड़ टूट परिवार और परिवार बिलखता हुआ मौके पर जा पहुंचा। पुलिस ने शवों को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाने व सांत्वना देने के लिए किसी के पास शब्द नहीं है। हर कोई इस दर्दनाक मंजर को देखकर रो रहा है।
बताते हैं कि यूसुफपुर गांव के बाहर एक ईंट भट्ठे के पास पानी भरे गड्ढे में तीन बालकों का शव मिला, जिनकी शिनाख्त अरुण (4) पुत्र अनिल (निवासी चकरा), शुभम (6) पुत्र रामशीष (निवासी यूसुफपुर) व हंस उर्फ अनीश (3) पुत्र आदित्य (निवासी करनी, बलिया) के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे एक साथ शौच के लिए गांव के बाहर आए थे‚ जिनकी पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। गांव के बाहर की घटना होने के चलते बच्चों की आवाज कोई सुन नहीं सका। जानकारी के मुताबिक यूसुफपुर गांव की घटना में मृत अनीश अपने मां-बाप का इकलौता पुत्र था। 22 दिन पहले ही अनीश अपने मां के साथ नाना की तबीयत खराब होने पर ननिहाल में आया था। वहीं, चकरा निवासी अरुण भी अपने नाना के यहां 22 दिन पहले अपने माता पिता के साथ आया था।