नौगढ़।तहसीलदार लालता प्रसाद के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने सुरक्षा बल साथ मझगाई रेंज के चकरघट्टा बीट अन्तर्गत कंपार्टमेंट नंबर 6 दानोगड़ा मे अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर करीब 10 अतिक्रमणकारीयो को बेदखल किया।क्षेत्रीय वन अधिकारी मझगाई मो.इमरान अली ने बताया कि वन रेंज के आरक्षित वन भूमि में अतिक्रमणकारीयो द्वारा अवैध रूप से घर मकान बनाकर गुजर बसर व खेती किया जा रहा था।जिन्हें बार बार मना करने पर भी मनमानी जारी होने से शनिवार को दानोगड़ा गांव के समीप अवैध रूप से कब्जा दखल की गईआरक्षित वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराकर जेसीबी मशीन से सुरक्षा खाई खुदवा कर अतिक्रमणकारीयो को बेदखल कर दिया गया है।