26.8 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

ओलंपियन शिवपाल पहुँचे पैतृक गांव, गर्मजोशी से हुआ स्वागत

- Advertisement -

चंदौली – टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके जेवलिन थ्रोअर शिवपाल सिंह रविवार को अपने पैतृक गांव हिंगुतर गढ़ पहुँचे. जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. धानापुर क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में बड़े बुजुर्ग और युवाओं ने गाजे बाजे के साथ उनका स्वागत किया. गांव पहुचते ही उनके पिता रामाश्रय सिंह और सैकड़ों की संख्या में जुटे युवाओं ने तिरंगा लहरा कर उनका स्वागत किया. वहीं गांव पहुंचे शिवपाल ने भी अपने से बड़े बुजुर्गों के पांव छूकर आशीर्वाद लिये.

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ओलंपिक में कंधे में तकलीफ होने के कारण बेहतर प्रदर्शन नही कर पाने का मलाल तो जरूर है. लेकिन और अधिक मेहनत और एक नई ऊर्जा के साथ और मेहनत करके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का विश्वास दिलाता हूं. उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे कॉमनवेल्थ,वर्ल्ड चैंपियनशिप, एशियन गेम्स में बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयारी चल रही है. इस दौरान मुख्य रूप से एयर फोर्स में एथलीट के कोच एल एस उपाध्याय,कोच नन्हे सिंह,जगमोहन सिंह,सतीश सिंह,उपेंद्र सिंह,जामा सिंह,अनंत सिंह,पुन्नू सिंह,दुर्गेश सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे.

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights