8.4 C
New York
Thursday, March 28, 2024

Buy now

बाबा का दर्शन करने आस्था वालों की उमड़ी भीड़

- Advertisement -

धूमधाम पूर्वक मना गया बाबा कीनाराम जन्मोत्सव

चहनियां। संत शिरोमणि अधोराचार्य बाबा कीनाराम का 422 वाँ जन्मोत्सव समारोह रविवार को सूर्य के प्रथम किरण के साथ सांकेतिक रूप से धूमधाम से मनाया गया। जहां गांव की महिलाओं ने सोहर गीत,कावरियों द्वारा किनेश्वर महादेव पर जलाभिषेक किया। वही प्रशासन द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था की गयी थी। कोरोनावायरस के संक्रमग को देखते हुए मठ के आस पास किसी प्रकार के मेले का आयोजन नहीं हुआ। मठ के अंदर दर्शनार्थियो को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो को देखते हुए बैरिकेटिंग करके महिला व पुरुष के लिए अलग अलग लाइन तैयार करके दर्शन पूजन का कार्य अनवरत चलया गया ।
सर्वप्रथम सुबह कावरियों द्वारा बाल्मीक कुंड गंगा से जल लाकर किनेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया गया। उसके बाद गांव तथा क्षेत्रीय महिलाओं द्वारा जन्म उपरांत सोहर गीत सुबह संयोजक मंडल द्वारा हवन पूजन तथा श्रद्धालुओ को प्रसाद वितरण किया।अंदर व बाहर मठ के कार्यसेवको ने दर्शनार्थियों के सुबिधा को देखते हुए जगह जगह सेवा का कार्य चलता रहा ।बाबा कीनाराम इंटर कालेज की स्काउट गाइड के छात्रों ने प्राचार्य विपिन कुमार सिंह व उत्तराखंड के वरिष्ठ अधिकारी अरविंद कुमार पांडेय के नेतृत्व में बाबा कीनाराम जी के जन्मोत्सव पर केक व प्रतिमा पर आल्यार्पण किया गया ।आये हुए दर्शनार्थियों की मुकम्मल सुबिधा देने में मुख्य रूप से संयोजक अजीत सिंह,अरुण सिंह,व्यवस्थापक मेजर अशोक सिंह,संतोष सिंह,समित सिंह,अरुण यादव,प्रधान रमाकांत यादव,अजित यादव,राजकुमार सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे ।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights