शहाबगंज। थाना क्षेत्र के बड़गावां में रविवार की सुबह 11 बजे के करीब 20 वर्षीय युवती पूजा ने फांसी लगाकर जान दे दी।ग्रामीणों ने डायल 112 पर सूचना दी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी मनोज कुमार ने युवती के भाई से तहरीर लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिलाचिकित्सालय भेज दिया।
जानकारी के अनुसार गांव निवासी वंशीधर की लड़की पूजा 20 वर्ष योगेश्वर नाथ महाविद्यालय शिवपुर में बीए की छात्रा थी।वह कुछ दिनों से मानसिक बिमार थी।जिसका इलाज भी चल रहा था। रविवार को सुबह 11 बजे घर में एकांत पाकर फांसी लगाकर जान दे दी।
फांसी पर लटका देखकर परिजनों में हड़कम मच गया।जबकि बंसीधर के चार बेटे को साथ पूजा ही एक मात्र बेटी थी। पिता छत्तीसगढ़ में मजदूरी का काम करते हैं। वहीं पूजा की शादी भी चकिया के शिकारगंज में तय थी।जिसका छेका भी हो गया था। वहीं अप्रैल माह 2022 में शादी का दिन भी तय हो गया था।घटना की सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार से तहरीर लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।जांच रिपोर्ट आने पर अग्रीम कार्यवाही की जायेगी।