चंदौली। एक तरफ जहां नगर पंचायत प्रशासन लाखों रुपए खर्च कर डेंगू और मलेरिया जैसे भयानक बीमारी के रोकथाम के लिए नगर में साफ सफाई के छिड़काव पर खर्च कर रहा है बावजूद इसके नगर में साफ-सफाई व दवाओं का छिड़काव व्यवस्था नहीं दिख रहा है। वही जिला प्रशासन भी प्रचार-प्रसार के माध्यम से नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाने की बात की जा रही है। वही नगर पंचायत का प्रमुख वार्ड कहा जाने वाला वार्ड संख्या 7 क़िदवई नगर अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। जो सफाई के अभाव में उपेक्षित है। नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 किदवई नगर में जगह-जगह लगे कूड़े का ढेर व प्राचीन तालाब के बजबजाते पानी से उठने वाली दुर्गंध इसकी सीधी नज़ीर है जो भयानक बीमारियों को दावत दे रहे हैं।
जिससे वार्ड के लोग दहशत में है। इस वार्ड में जगह-जगह ध्वस्त हो चुके नाली के पटिये व जहां-तहां फैली गंदगी के अंबार लगा है। जो जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक उदासीनता को दर्शाता है। जिसके कारण इस रास्ते से लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। वासियों का कहना है कि एक माह पहले नगर पंचायत ने सड़सा बाबा पोखरे की साफ सफाई के नाम पर खानापूर्ति कर सही ढंग से सफाई नहीं किया। और लाखों रुपये खर्च करने के बावजूद नगर पंचायत द्वारा पोखरे का साफ सफाई नहीं होना समझ से परे है। पोखरे की साफ सफाई नहीं होने के कारण गंदगी व सड़न से लोगों को संक्रमण फैलने का डर लगा रहता है। लोगों का कहना है कि बेहतर होता जनप्रतिनिधि व नगर पंचायत प्रशासन इस ओर विशेष ध्यान देते हुए पोखरे की साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान देते। शिकायत पर नगर पंचायत के अधिकारी और कर्मचारी निरीक्षण करने आते हैं।परन्तु आश्वासन देकर चले जाते हैं पोखरे के पनपती गंदगी के कारण लोगों में डर है कि कहीं डेंगू वमलेरिया जैसे भयानक बीमारियों से ग्रसित ना हो जाए वार्ड के लोगों द्वारा कई बार नगर पंचायत के कर्मचारियों अधिकारियों से साफ-सफाई व दवा के छिड़काव के लिए कहा गया लेकिन अब तक नहीं सफाई हो पाई है। और ना ही कोई दवा का छिड़काव हुआ है।जिससे वार्ड वासियो में रोष है।इस दौरान ईओ अनिल सिंह ने बताया कि जल्द ही पोखरे का साफ सफाई कराया जाएगा और शासन की तरफ से इस पर पहल कर के इसका सुंदरीकरण कराया जाएगा।