बोलीं, किसी कीमत पर नहीं लगने दी जाएगी गलत प्रतिमा
धानापुर, चन्दौली। शहीदी धरती धानापुर के लाल शहीद कुलदीप मौर्य एक बार फिर चर्चा में हैं। निधन के बाद उनकी शहादत को लेकर जमकर बवाल मचा था, उस वक्त भाजपा विधायक सुशील सिंह और सपा नेता मनोज सिंह डब्लू आमने-सामने आ गए थे। अब उनकी प्रतिमा के अनावरण में पेंच फंसता नजर आ रहा है। शहीद की पत्नी ने उनके प्रथम पुण्यतिथि पर प्रतिमा के अनावरण पर आपत्ति जताई है। उनका आरोप है कि जो प्रतिमा स्थापित की जा रही है उसका चेहरा उनके शहिद पति कुलदीप मौर्य से मेल नहीं खाती है, प्रतिमा निर्माण के लिए तीन बार फोटो दी थी। बावजूद इसके उनके स्थान पर किसी दूसरे की प्रतिमा लगाने का प्रयास हो रहा है ऐसा नहीं होने दिया जाएगा यदि मेरे शहीद पति को सम्मान देना है तो सही प्रतिमा स्थापित की जाए। यह षड्यंत्र है या चूक, कहना मुश्किल ह लेकिन किसी कीमत पर गलत प्रतिमा लगने नहीं दिया जाएगा।
विदित को शहीद कुलदीप मौर्या के प्रथम पुण्य तिथि (6 सितंबर) को उनके गांव के पास विधायक सुशील सिंह के द्वारा प्रतिमा का अनावरण होना था, लेकिन शहीद कुलदीप मौर्या के चेहरे से प्रतिमा मैच नही हो रही है। जबकि उसके लिए तीन बार फोटो दिया गया है और विगत कई महीनों से प्रतिमा के लिए फाउंडेशन बन कर तैयार है। जिसपर आज मूर्ति का अनावरण होना था चेहरा मैच न होने की वजह से प्रतिमा अनावरण को शहीद की पत्नी द्वारा रोक दिया गया है। इसकी जानकारी होते ही विधायक सुशील सिंह के कुछ समर्थक मौके पर पहुँचे और शहीद की पत्नी को समझने और मनाने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन वह सही प्रतिमा लगाने की अपनी मांग पर अडिग रहीं। कहा कि सत्ता पक्ष और प्रशासन शहीद को सम्मान देने में हीलाहवाली कर रहा है, जो अनुचित है।