चंदौली। मुख्यालय स्थित महेन्द्र टेक्निकल इंटर कालेज में शिक्षक दिवस पर रविवार को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसका शुभारम्भ जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के150 शिक्षकों को प्रसुस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वही मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, विशिष्ट अतिथि विधायक साधना सिंह, व डीएम संजीव सिंह ने माध्यमिक और बेसिक शिक्षा के 75-75 शिक्षकों को अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक सुशील सिंह ने कहा कि शिक्षकों के उपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है। बच्चों के भविष्य को संवारने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। शिक्षक समाज और देश के विकास में अहम योगदान भी देते हैं। कहा कि आजादी के 75 वर्ष होने पर सरकार ने सभी जिलों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित करने का काम किया है। उन्होंने देश के द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णन को भी याद कर उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। । इस मौके पर सीडीओ अजितेंद्रनारायण, डीआईओएस डा. विजय प्रकाश सिंह, बीएसए सत्येंद्र सिंह, डिप्टी बीएसए राजेश कुमार चतुर्वेदी, खंड शिक्षाधिकारी सुरेंद्र बहादुर सिंह, आयोजक प्रधानाचार्य डा. रामचंद्र शुक्ल, ब्रजेश सिंह के अलावा काफी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन बृजेश सिंह ने किया।