चन्दौली ।मुग़लसराय कोतवाली पुलिस ने अंतरप्रांतीय वाहन चोर गैंग का खुलासा किया है.पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. जिसकी निशानदेही पर एक पिकअप और पांच बाइक बरामद हुई है. वाहन चोर के वाराणसी के विभिन्न थानों में पहले से ही डेढ़ दर्जन मुकदमा पंजीकृत है. फिलहाल पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है.
दरअसल शुक्रवार की रात मुखबिर की सूचना पर मुग़लसराय पुलिस ने चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान चकिया चौराहे के पास से एक शातिर चोर इंद्रजीत सिंह निवासी धरसौना वाराणसी को पीआरवी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. जिसे मुगलसराय कोतवाली लाया गया. पूछ ताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया वाराणसी नम्बर की चोरी की एक गाड़ी टाटा 207 लेकर बिहार बेचने की फिराक में जा रहा था. इसके अलावा उसने यह भी बताया कि उसका वाहन चोरी का एक गैंग है जो वाराणसी समेत आसपास के थानों पर चोरी की घटना को अंजाम देकर अलग स्टेशन के स्टैंड पर रख देते है, और फिर बाद में उन्हें बिहार ले जाकर सस्ते दामों पर बेच देते है. अभियुक्त की निशानदेही पर जांच के दौरान 5 अन्य दो पहिया वाहन भी बरामद हुआ है.
गौरतलब है की यह शातिर वाहन चोर वाराणसी का हिस्ट्रीशीटर है. आरोपित के ऊपर अभी डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं. हालांकि पुलिस के अनुसार अभी आरोपित के ऊपर दर्जनों अन्य मुकदमे भी हैं. जिसकी जांच की जा रही है. आरोपित के पास से एक पिकअप के साथ ही पांच बाइक बरामद हुई है.
इस सम्बंध में सीओ सदर अनिल राय ने बताया कि शातिर वाहन चोर गैंग के सरगना इंद्रजीत को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ वाराणसी समेत आसपास के जिलों में डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं. आरोपित ने गाजीपुर और बिहार में चोरी की गाड़ियां छिपाई थी. जिंसमे से एक पिकअप और पांच बाइक बरामद किए गए हैं. पूछताछ की जा रही है अभी और भी गाड़ियां बरामद होने की संभावना है.