चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के गोधना गांव के समीप रविवार की शाम अचानक खड़े ट्रक की केबिन में आग लग गई। आग लगने से वहा अफरा तफरी का माहौल हो गया।वही ट्रक बुरी तरह जल गया। आग बुझाने में चालक भी आंशिक रूप से झुलस गया। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।
बताते है कि पटना निवासी ट्रक चालक 43 वर्षीय उमेश महतो ट्रक पर कुछ पाइप व मशीन लादकर पीडीडीयू नगर से पटना जा रहा था। गोधना गांव के समीप नेशनल हाईवे की सर्विस लेन पर ट्रक को खड़ा कर वह केबिन के पास एलपीजी सिलेंडर से खाना बनाने लगा। इसीबीच सिलेंडर में लीकेज के कारण आग लग गई। देखते ही देखते आग ट्रक की केबिन में लग गई। जिससे ट्रक धू-धू कर जलने लगा। वही ट्रक चालक भी आंशिक रूप से झुलस गया। आग की लपटों को देखकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। जहां माइनर व खेतों से पानी निकाल कर आग को बुझाने लगे। किसी ने घटना की जानकारी अलीनगर पुलिस को दी। अलीनगर पुलिस ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। उक्त अगलगी में कागजात, प्लास्टिक की।पाइप आदि जल गए। इस बाबत अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया की ट्रक में लगी आग को काबू में कर लिया गया है। वही आंशिक रूप से झुलसे चालक को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।