चंदौली। बलुआ गंगा नदी में नहाने के दौरान 17 वर्षीय अभिषेक डूबकर मौत हो गई थी जिसके बाद पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही विधायक प्रभु नारायण यादव के प्रयास के बाद डीएम संजीव कुमार सिंह द्वारा परमिशन दिए जाने के बाद भी सीएमओ द्वारा पोस्टमार्टम नही करने के लिए कहा गया, और परिजनों व सपाइयों से दुर्व्यवहार किया। जिससे नाराज सपा विधायक प्रभु नारायण यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता रात में धरने बैठ गए।और सरकार व सीएमओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे आरोप लगाया कि सीएमओ ने डीएम के आदेश के बाद भी पोस्टमार्टम करने से इंकार कर दिया। और अनाप-शनाप बोलने लगे जिसको लेकर सपा कार्यकर्ता है जिला अस्पताल के गेट पर धरने पर बैठ गए और चंदौली सीएमओ मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। वही मौके पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस व सैयदराजा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सपाइयों को समझाने का काम किया। लेकिन सपाई सीएमओ को बर्खास्त करने की मांग पर अड़े रहे। अंत में जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद पोस्टमार्टम हुआ और उसके बाद सफाई शांत हुए इस दौरान विधायक प्रभुनारायण यादव ने कहा कि जिलाधिकारी से मिलकर इसकी शिकायत की जाएगी। और सदन में भी इस मामले को उठाया जाएगा इस दौरान जिला अध्यक्ष सतनारायण राजभर नफीस अहमद राम सिंह चौहान शिवदयाल यादव संतोष यादव आदि उपस्थित रहे।