चंदौली। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार रविवार की रात अचानक चेकिंग अभियान पर निकल पड़े और नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व सुविधा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने रात के वक्त वाहन चेकिंग व पुलिस गश्ती का जायजा लिया जहां अवैध गतिविधियों में लगे बदमाशों में हड़कंप मच गया, वहीं रात में पेट्रोलिंग करने वाले पुलिसकर्मियों की बेचैनी भी बढ़ गयी। उन्होंने रात में भ्रमण करने वाले लोगों को रोककर घर से बाहर निकलने का कारण पूछा कहा कि बिना वजह रात में घूमने वालों पर पुलिस कार्रवाई करेगी वही शहर व आप पास के क्षेत्रों में सघन वाहन चेकिंग किया गया. वाहनों में सामान आदि की भी तलाशी ली गई। एसपी ने अचानक वाहन चेकिंग अभियान चलाया तो शहर में हड़कंप मच गया। एसपी ने शहर में पुलिस के गस्ती में तैनात पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों से मुलाकात कर उनके कार्य की सराहना की तथा हौसला बढ़ाया. तो कहीं कमी पाएं जाने पर फटकार भी लगाई कहा कि रात्रि गश्त में लापरवाही पाने जाने पर पुलिसकर्मियों की खैर नही