चंदौली – रहस्यमय परिस्थितियों में युवा दंपति ने छह माह के मासूम संग सोमवार की दोपहर सैदपुर-बलुआ पुल से गंगा नदी में छलांग लगा दी. राहगीरों ने उन्हें कूदते देखा तो पुलिस को सूचना दी. वहीं सूचना के बाद बलुआ और सैदपुर की पुलिस मौके पर पहुंची जरूर लेकिन तत्काल खोजबीन कराने की बजाए सीमा विवाद में उलझी रही. बाद में तय हुआ कि घटनास्थल सैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आता है. इसके बाद सैदपुर पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से दंपति और बच्चे की तलाश शुरु करा दी है. मौके से एक बैग बरामद हुआ, जिसमें मिले कुछ कागजातों के आधार पर दोनों ही पहचान हुई. पुलिस ने परिजनों को भी सूचित कर दिया है. दंपति ने किस वजह से आत्मघाती कदम उठाया इसका पता नहीं चल सका है. परिवार के लोग भी खुले तौर पर कुछ भी बताने से परहेज करते रहे. केवल इतना बताया कि दोनों कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए घर से निकले थे.
दरअसल गाजीपुर जनपद के सैदपुर थाना अंतर्गत ढहराकला गांव निवासी श्याम लाल कन्नौजिया के 22 वर्षीय पुत्र अजीत कन्नौजिया ने अपनी 20 वर्षीय पत्नी सोनम और छह माह के बच्चे के साथ सैदपुर गंगा पुल से नदी में छलांग लगा दी. खोवा बेचकर जा रहे कुछ लोगों ने दंपति को पानी में कूदते देखा तो तत्काल डायल 112 को सूचना दी. थोड़ी ही देर बाद बलुआ और सैदपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई. काफी देर तक दोनों थानों की पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही. इसके बाद सैदपुर पुलिस सक्रिय हुई और स्थानीय गोताखोरों की मदद से दंपति और बच्चे की तलाश शुरु करा दी. दोनों बच्चे के साथ जहां से कूदे थे. वहीं एक बैग मिला जिसमें कुछ कागजात और 70-80 रुपये पड़े थे. इसी के आधार पर पहचान करने के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचित किया.