सपा नेता मनोज डब्लू समेत तमाम दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि
धानापुर। शहीद कुलदीप मौर्य का शहादत दिवस सोमवार को क्षेत्र के पूराचेता दुबेपुर में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस दौरान गांव में शहादत दिवस समारोह आयोजित हुआ, जिसमें सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू समेत तमाम दिग्गज नेताओं व स्थानीय लोग जमा हुए उन्होंने शहीद के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वहीं धानापुर हास्पीटल एवं सर्जिकल सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने रक्तदान करके शहादत दिवस को मनाया।
इस दौरान सपा नेता मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि धानापुर शहीदी धरती है। यहां की मिट्टी में पले-बढ़े न जाने कितने नौजवान अपनी मातृभूमि कर रक्षा करते हुए अपने प्राणों को न्यौछावर करने का काम किया। कुलदीप मौर्य उन्हीं वीर सपूतों में से एक थे, जिन्होंने देश को अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। हम सभी उनके इस योगदान को कभी भुल नहीं सकते है। धानापुर हॉस्पिटल के डायरेक्टर मुकेश मौर्या ने कहा कि धानापुर हास्पिटल गरीबों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध बीएचयू के चिकित्सकों की टीम के साथ बेहतरीन स्वास्थ्य सेवा के प्रति समर्पित डा.रविशंकर मौर्या के देख रेख में संचालित हो रहा है। इस मौके पर डा.रविशंकर मौर्या, जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव, रजनीश यादव, रविलाल, रविशंकर, डा.हरिशंकर राय, अनिल यादव कृष्णा, संतोष मौर्य, प्रभुनाथ मौर्य, रविजीत, पीयूष मौर्य, ज्ञानेंद्र, विजय दसमी,मुकेश कुमार मौर्य, बृजेश यादव रक्तदान किया।