प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को संबोधित करते डीडीएम नाबार्ड तनुज कुमार सेन।
चंदौली। पूर्वांचल कम्प्यूटर परिसर में सोमवार को नाबार्ड की ओर से कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान डीडीएम नाबार्ड तनुज कुमार सेन ने प्रशिक्षण किट वितरित कर कार्यक्रम का आगाज किया। उन्होंने नाबार्ड की ओर से स्वावलंबन के लिए चयनित ट्रेड स्विंग मशीन आपरेटर, डाटा इंट्री आपरेटर के प्रशिक्षण की महत्ता बतायी।
उन्होंने प्रशिक्षण से जुड़ी अन्य बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी। नाबार्ड की ओर से समूह ऋण वितरण तथा अन्य लाभकारी योजनाएं संचालित की जा रही है, ताकि बेरोजगारों को स्वरोजगार से जोड़ा जा सके। प्रबंधक राचमंद्र यादव ने बताया कि टेªनरों की ओर से सिलाई, पेंटिंग, स्विंग मशीन आपरेटर व डाटा इंट्री आपरेटर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। एक बैच में 30 प्रशिक्षणार्थियों को ट्रेनिंग मिलेगी, जो पूरी तरह से निशुल्क है।
इस दरम्यान वित्तीय प्रबंधन उद्यमिता विकास, लेखा-जोखा की जानकारी भी दी जाएगी, जिससे स्वरोजगार में आ रही समस्याओं से निपटा जा सके। समाजसेवी राममनोहर की ओर से प्रशिक्षण से जुड़ी छोटी-छोटी बारीकियों से अवगत कराते हुए उनमें जोश भरा गया। आह्वान किया कि प्रशिक्षण में मिली जानकारी आपके भविष्य को बेहतर बना सकती है। लिहाजा प्रशिक्षण को ध्यानपूर्वक प्राप्त करें।