इलिया। जेंगुरी के पूर्व प्रधान पप्पू पासवान के अचानक लापता होने से परिजन उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित व परेशान है। ऐसे में जिसे भी इस घटना के बारे में जानकारी प्राप्त हो रही है वह परिजनों से मिलकर धैर्य व ढांढस बंधाने उनके दरवाजे पहुंच रहा। इस क्रम में समाजवादी युवजन सभा के जिला महासचिव दिलीप पासवान सपाइयों संग जेंगुरी गांव पहुंचे और उन्होंने परिवार को हौसला दिया। इसके बाद उन्होंने शहाबगंज थाना प्रभारी से इस प्रकरण में बातचीत की और पूर्व प्रधान पप्पू पासवान की तलाश तेज करने की गुजारिश की। बताया कि शहाबगंज पुलिस की ओर से मोबाइल सर्विलांस से तलाश की जा रही है। दिलीप पासवान ने कहा कि पूर्व प्रधान का परिवार अत्यंत गरीब है जो इस वक्त संकट के दौर से गुजर रहा है। भरोसा दिया कि पासवान समाज पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद करेगा।