पूर्वांचल कम्प्यूटर सेंटर पर सफल अभ्यर्थी को प्रमाण-पत्र देते सेवायोजन अधिकारी।
चंदौली। पूर्वांचल कम्प्यूटर सेंटर पर सीएससी इंडिया लिमिटेड की ओर से प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत आयोजित आरपीएल प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। इस दौरान फील्ड सर्वे एनुमरेटर में 42 सफल प्रशिक्षओं को जिला सेवायोजन अधिकारी गिरीजेश कुमार गुप्ता ने प्रमाण-पत्र प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया। इस दौरान जिला प्रबंधक सीएससी अजय पांडेय व रामचंद्र यादव ने पूर्वांचल कम्प्यूटर की ओर से ड्रेस वितरित किया गया।
इस दौरान जिला सेवायोजन अधिकारी ने युवाओं को स्वरोजगार से जुड़ने का आह्वान किया। कहा कि बढ़ती बेरोजगारी को स्वरोजगार से कम किया जा सकता है। रोजगार के नए अवसरों को सृजित किया जा रहा है। कहा कि युवाओं को नौकरी से जोड़ने के लिए विभाग की ओर से नियमित अंतराल पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है, ताकि पढ़े-लिखे प्रशिक्षु युवाओं को उनकी दक्षता के मुताबिक रोजगार मिल सके। प्रबंधक रामचंद्र यादव ने भी युवाओं को इस प्रशिक्षण में मिली जानकारी का उपयोग अपने जीवन को बेहतर बनाने में करें।