चंदौली। जनक्रांति यात्रा के साथ प्रदेश भ्रमण पर निकले समाजवादी नेता जितेंद्र सिंह यादव जीतू सैफई में सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मिले। इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर तैयार कराए गए समाजवादी विकास रथ के बारे में राष्ट्रीय अध्यक्ष को बताया। उन्होंने जितेंद्र यादव जीतू के इस प्रयास की प्रशंसा की। कहा कि इस जोश व जुनून से सपाइयों को विधानसभा चुनाव लड़ना और जीतना है। इस दौरान जितेंद्र यादव ने कहा कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव व पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव एक-एक कार्यकर्ता को अपने दिल के करीब रखते हैं। सपा से जुड़ा एक-एक कार्यकर्ता समाजवादी परिवार का सदस्य है, जो अपने काम को कभी अकेला ना सकते। कहा कि अखिलेश यादव ने अपने स्नेह के साथ-साथ विधानसभा चुनाव की चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारी भी सौंपी है, जिसे पूरा करने के लिए एक अच्छी प्लानिंग व टीम वर्क की जरूरत है। बताया कि चंदौली लौटने के बाद विधानसभा चुनाव को लेकर कार्ययोजना तैयार करने के साथ ही उसे जमीनी रूप देने के लिए एक अच्छी टीम का सृजन किया जाएगा। जिसमें ऊर्जावान साथियों के साथ ही बड़ों को मार्गदर्शक के रूप में रखा जाएगा।