चकिया। कोतवाली क्षेत्र के पचवनियां गांव के समीप चकिया-चंदौली मार्ग पर सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गयी। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार रमेश यादव 40 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं बाइक पर बैठे प्रमोद यादव 35 वर्ष नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पातल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। बताते हैं कि वह अपने एक साथ के साथ गांव भास्करपुर से चकिया जा रहे थे, तभी पचवनिया गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दिया, जिससे बाइक सवार दोनों सड़क पर गिर गए। हादसे में रमेश यादव की मौके पर मौत हो गयी, वहीं बलुआ थाना क्षेत्र के मोलनापुर के निवासी घायल प्रमोद यादव फिलहाल अस्पताल में भर्ती है, जिसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। जानकारी के बाद पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार चकिया जिला अस्पताल पहुंचे और उन्होंने मृतक परिजनों को ढांढस बंधाया।