3.7 C
New York
Friday, November 22, 2024

Buy now

आकाशीय बिजली से पशु पालक सहित चार पशुओं की मौत

- Advertisement -

नौगढ़। थाना क्षेत्र मरवटिया गांव में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से 65 वर्षीय चरवाहे के साथ ही 4 भैंसों की मौत हो गई। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार नौगढ़ क्षेत्र के मरवटिया गांव निवासी राम दुलारे यादव पुत्र बैजनाथ (65) अपने पशुओ सहित भैस को मरवटिया गांव से नौडिहवा जंगल मे चरा रहे थे कि तभी गरज बरस के साथ बूंदा- बांदी होने लगी। इसी दौरान बिजली भी गिरी, जिसकी चपेट में आकर पेड़ के पास बैठे राम दुलारे यादव पुत्र बैजनाथ बुरी तरह से झुलस इससे उनकी घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। यह नजारा देख उसके तीनों पुत्र दशरथ रामबली और गनेश यह नजारा देख चल रहा है जब तक कुछ समझ पाते कुछ समझ तभी फिर से वज्रपात हुआ और कुछ दूरी पर मौजूद झुंड में बैठी भैंसों को बिजली की तरंगों ने अपने आगोश में ले लिया और बुरी तरह से चीखने-चिल्लाने चिल्लाने के बाद पशुपालकों के सामने ही चार भैंसों ने दम तोड़ दिया। अपने पिता रामदुलारे की मौत के बाद रोते- बिलखते पुत्रो ने घर आकर घटना की जानकारी दिया तथा हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे हल्का लेखपाल सत्येंद्र कुमार ने मोबाइल पर तहसीलदार लालता प्रसाद को जानकारी दी।एसडीएम नौगढ़ डॉ अतुल गुप्ता ने बताया कि मृतक की पत्नी या उनके वारिसों को दैवीय आपदा के तहत 4 लाख रुपए तथा दुधारू पशुओं के पशुपालकों को 30 हजार रुपये की मुआवजा राशि दी जाएगी। अगर मृतक किसान होगा तो प्रधानमंत्री किसान दुर्घटना बीमा योजना के तहत ₹5 लाख की मुआवजा राशि दिए सरकार की ओर से दिए जाने का प्रावधान है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights