चंदौली । बबुरी थाना क्षेत्र के धनेजा गांव के कुटिया स्थित मंदिर से मंगलवार की रात हनुमान जी की सौ वर्ष पुरानी मूर्ति चोरों ने चुरा लिया। इसकी जानकारी बुधवार की सुबह ग्रामीणों को भी तो उनमें हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और चोरी से नाराज ग्रामीण मंदिर परिसर के बाहर धरने पर बैठ गए। वहीं पुलिस को 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए चेताया कि यदि वही मूर्ति वापस नहीं लाई गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा, इसके लिए पुलिस प्रशासन जिम्मेदार होगी।
सदर विकास खंड के घनेजा गांव की कुटिया पर हनुमान जी का तकरीबन सौ वर्ष पुराना मंदिर है। जहां चोरों ने मूर्ति को चुरा लिया। बुधवार की सुबह पुजारी पूजा करने पहुंचे तो मंदिर में मूर्ति गायब थी। यह देखकर वह सन्न रह गए।तत्काल गांव के लोगों को यह सूचना दी। जानकारी होते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और धरना दे दिया।कहा कि यह अराजक तत्वों का काम है।कुछ लोग नहीं चाहते कि यहां पूजा पाठ हो। बताया कि मंदिर परिसर के समीप ही डीह बाबा का चौरा है।ग्रामीणों ने चेताया कि यदि 48 घंटे के भीतर मूर्ति दोबारा मंदिर में स्थापित नहीं कराई गई तो आंदोलन होगा।इस बाबत बबुरी थाना प्रभारी सत्येंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि मौके पर जाकर जांच – पड़ताल की गई थी।जल्द ही आरोपितों को पकड़ने के साथ मूर्ति बरामद की जाएगी ।