8.2 C
New York
Thursday, November 21, 2024

Buy now

पत्रकार के लिए न्यायिक संघर्ष करने वाले झन्मेजय सिंह का हुआ सम्मान

- Advertisement -


चंदौली। एससी/एसटी एक्ट में जेल में निरूद्ध पत्रकार कार्तिकेय पांडेय बुधवार वाराणसी जिला कारागार से जमानत पर रिहा हुए और सीधे जिला मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान वहां पर पत्रकारों ने अपने साथी कार्तिकेय का स्वागत किया। तत्पश्चात पत्रकारों ने कार्तिकेय पांडेय की रिहाई में अहम भूमिका निभाने वाले डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के महामंत्री झन्मेजय सिंह का माल्यार्पण कर क्रांतिकारी अभिवादन किया।
इस दौरान पत्रकारों ने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए कर्तिकेय पांडेय का प्रकरण नजीर है। एक तरह जहां सत्तासीन नेता दमनकारी नीति बनाकर देश में लोकतंत्र की बजाय राजतंत्र कायम करने पर अमादा है। ऐसे में विधि का प्रतिनिधित्व करने वाले अधिवक्ता बंधुओं द्वारा सरस्वती उपासक पत्रकारों के हितों की रक्षा की लड़ाई को लड़ा और जबरन जेल भेजे गए पत्रकार की रिहाई में न्यायिक लड़ाई लड़ी और अपने तर्कों व साक्ष्यों को न्यायालय के पटल पर लाकर सही को सही साबित करने का प्रयास किया। ऐसे क्रांतिकारियों साथियों का समाज को मान-सम्मान व हौसला बढ़ाना चाहिए, ताकि समाज में जब भी कुछ गलत, अनैतिक व गैरकानूनी कृत्य हो तो पीड़ितों के अधिकार की रक्षा के लिए लोग खड़े नजर आए। ऐसे मामले हौसला देते हैं और आगे आने वाले दिनों के लिए एक उम्दा नजीर भी होगी। इस अवसर पर रविशंकर मिश्रा, मुरलीश्याम, सुजीत कुमार, चंदन सिंह, अमित द्विवेदी, कमलेश गिरी, अमित पांडेय, हिमांशु पाठक आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights