रेस्क्यू कर बचाए गए छह लोग‚ छह की तलाश जारी
मिर्जापुर‚ पूर्वांचल डेस्क। मीरजापुर जनपद के विन्ध्याचल में बुधवार को बड़ा नाव हादसा हो गया है। दर्शन-पूजन करने गए दर्शनार्थियों से भरी नाव गंगा नदी में डूब गई। उक्त नाव पर 12 लोग सवार थे, जिसमें से 6 लोग लापता बताए जा रहे हैं जबकि 6 लोगों को बचा लिया गया है। फिलहाल गंगा में सर्च अभियान चल रहा है और घाट पर भारी भीड़ व पुलिस फोर्स के साथ ही बचाव दल मौजूद है।
मिर्जापुर जिले में आज बुधवार को एक हादसा हो गया। 12 लोग नाव से मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने गए, लेकिन इस दौरान उनकी नाव पलट गई जिसमें 6 लोग लापता हो गए। लापता लोगों में तीन महिलाएं और तीन बच्चे बताये जा रहे हैं। इससे पहले साल 2021 की शुरुआत में मिर्जापुर के विंध्याचल में बड़ा नाव हादसा हो गया था। विंध्याचल के शिपवपुर रामगया घाट पर नाव डूब गई‚ जिसमें एक दर्जन से ज्यादा लोग सवार थे. नाव में सवार सभी महिलाएं और लड़कियां थीं जो गंगा नदी पार कर सब्जी तोड़ने जा रही।