चंदौली।।बलुआ थाना क्षेत्र के मथेला गांव से बुधवार की देर रात को रेलवे का लोहा चुराकर बेचने जा रहे तीन शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । उनके पास से दो बोरे में रेलवे का लोहा बरामद किया गया । पुलिस ने तीनो को कार्यवाही कर जेल भेज दिया
। बलुआ इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह मय फोर्स मथेला में बुधवार की देर रात को चेकिंग गस्त में थे । मुखबिर से सूचना मिली कि पीडीयू नगर की तरफ से एक टेम्पू में तीन सवार रेलवे का लोहा चुराकर बेचने जा रहे है । कुछ देर बाद तीनो चोर को टेम्पू के साथ गिरफ्तार कर लिया ।जिनके पास से दो बोरा 21 अदद एडाप्टर ( ब्रेक सूज ) बरामद हुआ । बलुआ इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह ने बताया कि अखिलेश चौहान,देवानन्द सिंह व जितेंद्र सिंह चौहान जो तीनों पटपरा थाना अलीनगर के है । रेलवे का लोहा चुराकर बेचने जा रहे थे । कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है ।