चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने जनपद के युवाओं से अपील किया है कि अराजकतत्वों द्वारा सेना भर्ती के लिए गुमराह किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर अराजकतत्वों द्वारा पोस्ट किया जा रहा है कि 10 सितंबर को महेंद्र टेक्निकल कालेज और पॉलिटेक्निक कालेज के परिसर में भारी संख्या में एकत्रित हो जो बिल्कुल गलत है।
कहा कि सेना भर्ती का निर्णय सेना भर्ती बोर्ड के अधिकारियों द्वारा लिया जाता है।इस सम्बंध में जिला प्रशासन की कोई भूमिका नही होती है। सेना भर्ती के लिए सोशल मीडिया पर अराजकतत्वों द्वारा युवाओं को ग़ुमहार किया जा रहा है।कहा कि वर्तमान में जनपद में धारा 144 आर पी सी व कोविड 19 गाइड लाइन के तहत कोई भी पांच की संख्या में एकत्रित दिखा तो उस पर कार्यवाही किया जाएगा।इस दौरान उन्होंने कहा कि भ्रामक पोस्ट करके सूचना देने वाले संयोजक एवं उसकी अपील पर विधि विरूद्ध ढंग से एकत्रित होने पर सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी युवा इस तरह की भ्रामक पोस्ट का संज्ञान ना ले