चंदौली। सरकारी स्कूलों के बच्चों में वितरित होने वाली किताबें कबाड़ी की दुकान पर बेचने का प्रकरण बेसिक शिक्षा विभाग से पुलिस के पास पहुंच गया है। इस मामले में बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह ने सदर कोतवाली में भी प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर भी दे दी है। इससे पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।
विदित हो कि बीते एक सितंबर को नए शिक्षा सत्र की किताबें जिला मुख्यालय से धानापुर बीआरसी के लिए भेजी गई। लेकिन बिछियां कला स्थित एक कबाड़ी की दुकान पर करीब आठ कुंतल किताब कलक्ट्रेट जा रहे एसडीएम न्यायिक प्रदीप कुमार ने पकड़ा। आनन-फानन में बीएसए समेत खंड शिक्षाधिकारी मौके पर पहुंचकर किताबों को जब्त कराते हुए मुख्यालय भेजवाया दिया था। साथ ही प्रकरण की जांच करने के लिए डिप्टी बीएसए के साथ ही सदर और सकलडीहा खंड शिखाधिकारी की टीम गठित किया गया था। दूसरे दिन पुस्तक प्रभारी को हटाने की कार्रवाई की गई थी। वहीं धानापुर बीआरसी की तरफ से पुस्तक पहुंचने की पुष्टि की गई थी। इस स्थिति में किताबें कबाड़ी की दुकान पर कहां से पहुंची। इसको लेकर अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं। फिलहाल गठित टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। पिछले एक सप्ताह से जांच की प्रक्रिया चल रही है। इस बीच बीएसए ने सदर कोतवाली में भी प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा दी। ताकि पुलिस अपने तरीके से मामले की जांच कर सच्चाई का पता लगा सके। बीएसए सत्येंद्र सिंह ने बताया कि गठित टीम की ओर से जांच कार्रवाई की जा रही है। सोमवार तक रिपोर्ट भी मिल जाएगी। इसके बाद स्थिति स्पष्ट होगी।