डीएम व एसपी की बैठक में हुई कार्यवाही
चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह व एसपी अमित कुमार ने पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में अफसरों संग बैठक की। इस दौरान पशु तस्करी, अवैध शराब व मादक पदार्थों की बिक्री पर पूर्ण रोक लगाने तथा बिक्री करने वालो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करें। एसपी अमित कुमार ने विवेचना निस्तारण में लापरवाही के प्रभारी निरीक्षक चकिया को लाइन हाजिर किया गया।
थाना प्रभारी तथा चौकी प्रभारी यह सुनिश्चित करें कि उनके थाना व चौकी क्षेत्र में कहीं किसी भी प्रकार के अवैध मादक पदार्थों की बिक्री नहीं हो रही है। सभी मुख्य मार्गों, चौराहों एवं हाइवे पर रात्रि चेकिंग करें। नकबजनी, चोरी, वाहन चोरी आदि पर रोक लगाए जाये इसके लिये रात्रि में प्रभावी गश्त की जाये और ऐसे अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखी जाये तथा दबिश देकर उनकी गिरफ्तारी की जाय। कहा कि 11 सितंबर को आयोजित लोक अदालत से सम्बन्धित समस्त सम्मन व नोटिस का तामिला शुक्रवार तक शत प्रतिशत करा लें। एसपी ने चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों में कार्यवाही सन्तोषजनक न होने पर फटकार लगायी। चेताया कि आगे पुनरावृत्ति होने पर कठोर कार्यवाही की हिदायत दी गई। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सदर दयाराम सरोज समेत सभी क्षेत्राधिकारी उपस्थित रहे।