चंदौली व वाराणसी समेत आठ जिलों में पड़ेगा प्रभाव
वाराणसी‚ पूर्वांचल डेस्क। बीएचयू में फंड न मिलने से कोरोना टेस्ट को बंद कर दिया गया है। ऐसे में अब वाराणसी समेत 8 जनपदों में बंद RT-PCR जांच बंद हो गयी। सूत्र बताते हैं कि बीएचयू का शासन पर 55 करोड़ बकाया चला आ रहा है। जिस कारण जांच से जुड़े रॉ मटेरियल सप्लाई करने वालों का भी भुगतान नहीं हो पाया है। इसे देखते हुए बीएचयू प्रशासन ने RT-PCR जांच को बंद करने का निर्णय लिया है। इससे वाराणसी‚ चंदौली समेत आसपास के जनपदों से आने वाले नूमनों की जांच प्रक्रिया ठप हो गयी है‚ जिसका असर सीधे तौर पर उन लोगों को होगा जो कोरोना की जांच कराना चाहते हैं। अब देखना यह है कि शासन इस मामले में अगला कदम क्या उठाता है और कब तक बीएचयू में कोरोना जांच पुनः शुरू हो पाती हैॽ
इस सम्बन्ध में चंदौली के सीएमओ डा. वीपी दिवेदी ने बताया कि पिछले आठ दिनों से चंदौली से कलेक्ट RT-PCR के नमूने जांच के लिए आजमगढ़ भेजा जा रहा है‚ जहां से 24 से 48 घंटे के अंदर प्राप्त हो जा रही है।