फुल्ली में ग्रामीणों की फरियाद सुनते विधायक सुशील सिंह।
सकलडीहा। क्षेत्र के फुल्ली में शनिवार को जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सुशील सिंह विधायक ने कहा कि देश व प्रदेश की सरकार की मंशा है कि जो गरीब लोग हैं उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। ग्रामीणों की मूल समस्या रेगुलेटर सिंचाई, रोड की थी। ग्रामीणों के सिंचाई की समस्या हेतु विधायक सुशील सिंह ने कहा कि जल्द ही एक खोर माइनर पर रेगुलेटर लगाने की बात कही श्री सिंह ने अपने विधायक निधि द्वारा कराए गए कार्यों का जिक्र किए विद्युतीकरण सोलर लाइट सीसी रोड का भी और कहे की भाजपा सरकार में विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, किसान सम्मान निधि व आवास गैस सिलेंडर, जन-धन योजना आदि का भी जिक्र किया। कहा कि सरकार ने प्राथमिक विद्यालयों की रूपरेखा ही बदल दी बच्चों को पढ़ने के लिए कुर्सी टेबल की व्यवस्था की। इस मौके पर अवधेश सिंह ब्लाक प्रमुख, राजेश मौर्या, संतोष कुशवाहा, चंद्रभान मौर्य, मृत्युंजय सिंह, दीपू, सुनील सिंह, महादेव पाल, राम अवध कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।