चंदौली। भाजपा ने मुगलसराय विधानसभा के अंतर्गत अग्रवाल सेवा संस्थान में प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया। जिसमें सोनभद्र के विधायक भूपेश चौबे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की लाभकारी योजनाओं को प्रबुद्ध सम्मेलन में अवगत कराया। साथ ही भाजपा के साथ जुड़कर उसे मजबूती प्रदान करने का आह्वान किया।
दीनदयाल नगर विधायक साधना सिंह ने चार वर्षों में विधानसभा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों की जानकारी दी। साधना सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने सभी गांवों का विद्युतीकरण कराकर उजाला देने का काम किया। इसके अलावा आवास व शौचालय योजना से गरीबों के जीवन में बड़ा परिवर्तन आया है। प्रदेश को गुंडा राज से मुक्ति दिलाई। कार्यक्रम में निर्मला पटेल, कैलाश किशोर पोद्दार, विजय साहू, डॉ. डीपी सिंह, रामचंद्र शुक्ल, डा. केएन सिंह, आलोक सिंह, गीता रानी, राणा सिंह, आलोक वरुण, अखिल पोद्दार, रमेश जायसवाल, संजय सिंह, राघव सिंह, कुंदन सिंह, राहुल जायसवाल मौजूद रहे।