प्रबुद्धजनों को सम्मानित करते राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी।
धीना। क्षेत्र के खजरा स्थित विद्यालय पर रविवार को सैयदराजा भाजपा विधायक सुशील सिंह के नेतृत्व में प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन हुआ। इसकी शुरुआत मुख्य अतिथि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नीलकण्ठ तिवारी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया। साथ ही प्रबुद्ध नागरिकों को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डा. नीलकण्ठ तिवारी ने कहा कि समाज को दिशा देने में प्रबुद्ध नागरिक का अहम योगदान होता है। आप सभी की जिम्मेदारी है कि कर्मठ व ईमानदार व्यक्ति को जिम्मेदारी देने की जरूरत है। नरेंद्र मोदी व योगी के नेतृत्व में आज देश व प्रदेश तेजी से विकास की नई इबारत लिख रहा है। आज उत्तर प्रदेश पर्यटन में नबंर एक पर चल रहा है। विधायक सुशील सिंह ने कहा कि जनपद में विकास के कई कार्य हो रहे है। सैयदराजा के नौबतपुर में 250 करोड़ से मेडिकल कालेज का निर्माण कराया जा रहा है। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख धानापुर अजय सिंह, सुशील सिंह जनौली, परमानन्द सिंह, आशुतोष चतुर्वेदी, राजेश सिंह, रमेश राय, डा. हरेंद्र राय, रामजी तिवारी, अजीत सिंह, हरबंश उपाध्याय, अजीत पांडेय, गणेश अग्रहरि, मृत्युंजय सिंह दीपू, प्रदीप सिंह, अमित अग्रहरि, अनूप सिंह आदि रहे।